नई दिल्ली। टाइम्स हायर एजुकेशन ने वर्ल्ड मोस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज 2016 की सूची जारी कर दी गई है। जारी की गई इस सूची में नंबर एक पर कतर यूनिवर्सिटी है। आपको बता दें कि 200 टॉप इंस्टीट्यूट की सूची में 28 देशों के संस्थान शामिल हैं लेकिन इसमें एक भी भारतीय संस्थान शामिल नहीं है। इस सूची में लंदन शहर के 15 बेहतरीन संस्थान के साथ शामिल है। इसके बाद अमेरिका, कनाडा ने जगह बनाई है। इसमें 28 देशों के संस्थान शामिल है, लेकिन कोई भी भारतीय संस्थान इसमें जगह नहीं बना पाया है। पांच बार से टॉप में शामिल रहने वाली स्विजरलैंड की Ecole Polytechnique Federale de ने इस बार चौथे नंबर पर है।
ये हैं टॉप 10 संस्थान:-
1. Qatar University
2. University of Lu & embourg
3. University of Hong Kong
4. Ecole Polytechnique Federale de Lausanne, Switzerland
5. University of Geneva
6. University of Macau
7. ETH Zurich - Swiss Federal Institute of Technology Zurich
8. University of St Gallen
9. National University of Singapore
10. Imperial College London
No comments:
Post a Comment